Former Pakistani player Salman Butt is very much impressed with the way Indian captain Virat Kohli batted in the first innings against New Zealand in the final of the World Test Championship . According to Salman Butt, Virat Kohli showed excellent focus despite the challenging conditions.
Team India और New Zealand के बीच World Test Championship का खिताबी मुकाबला England के Southampton में खेला जा रहा है। इस Match में Toss हारकर Team India पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। 3 Wicket भारतीय टीम के गिर चुके हैं। क्रीज़ पर इस समय Team India के कप्तान Virat Kohli और उपकप्तान Ajinkya Rahane डटे हुए हैं। इस Match में Virat Kohli ने हर किसी को अपने सयम यानी पेशेंस का काफी शानदार नज़ारा दिखाया। आम तौर पर Virat Kohli अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं लेकिन Test Championship के Final में Virat Kohli ने धैर्य दिखते हुए अपनी पारी को 44 रनों तक पंहुचा दिया और सबको काफी प्रभावित भी किया। इस बीच Pakistan Cricket Team के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Salman Butt ने भी Virat Kohli की बल्लेबाज़ी की खूब तारीफ़ की है। Salman Butt के मुताबिक Kohli ने चैलेंजिंग कंडीशंस के बावजूद बेहतरीन फोकस दिखाया।
#ViratKohli #WTCFinal #SalmanButt